-
- केरल के वायनाड में सोमवार देर रात से शुरू हुई बारिश इलाके के लोगों के लिए बड़ी आफत लेकर आई. यहां भारी बारिश के बाद मंगलवार तड़के भूस्खलन होने से मेप्पडी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में सैकड़ों लोग दब गए. इस हादसे में अभी तक 96 लोगों की मौत हो गई है. केरल में आधिकारिक शोक की घोषणा की गई है. आज और कल शोक रहेगा. राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. राज्य सरकार के आधिकारिक कार्यक्रम और समारोह आज और कल स्थगित कर दिए गए हैं.
#Kerala #Landslides #AirForce #Wayanad #IAF #News