विजया स्वपन फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘कलाकृति’ के नाम से एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया।
चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया।
**स्वतंत्रता दिवस पर ‘कलाकृति’ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन**
गाजियाबाद, 15 अगस्त
विजया स्वपन फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘कलाकृति’ के नाम से एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सोल हर्ष डांस बीट स्टूडियो, राकेश मार्ग, गाजियाबाद में संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देशभक्ति से प्रेरित विभिन्न चित्र बनाए, जिनमें भारत के स्वतंत्रता संग्राम, राष्ट्रध्वज और अन्य देशभक्ति के प्रतीकों को खूबसूरती से उकेरा गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और उन्हें स्वतंत्रता दिवस के महत्व से अवगत कराना था।
विजया स्वपन फाउंडेशन की चेयरपर्सन ममता शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के मानसिक और रचनात्मक विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया और भविष्य में भी इसी प्रकार से उनकी कला को निखारने के लिए प्रेरित किया।
समारोह की मुख्य अतिथि नीता भार्गव ने बच्चों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और फाउंडेशन से निवेदन किया की इसी प्रकार वो अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे।
इस अवसर पर इंदु वोहरा,हर्ष,अमिता गुप्ता, गीता, सौरभ गुप्ता व पायल आदि उपस्थित रहे।
समारोह का समापन आदरणीय ममता शर्मा के संदेश के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी बच्चों और उपस्थित अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और इस प्रकार के आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।